बाबा महाकाल की की शाही सवारी आज सोमवार को निकलेगी नगर भ्रमण पर

Listen to this article

शिवमय होगी आज शिव की नगरी :
राजाधिराज की शाही सवारी
परंपरागत मार्ग से निकलेगी

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक- मार्गशीर्ष (अगहन) माह में निकलने वाली शाही सवारी सोमवार 29 नवंबर को सायं 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए शाही ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान श्री महाकाल
मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा का हॉल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा पालकी मेंउ विराजित श्री चन्द्रमौलीश्वर को सलामी देंगे। उसके बाद राजाधिराज बाबा महाकाल की शाही सवारी अपने परंपरागत मार्ग श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्र मौलीश्वर का अभिषेक उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चौराहा, सती गेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में आगे तोपची, कडाबीन, पुलिस बैण्ड घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान नगर वासियों को बाबा के आगमन की सूचना देते चलेंगे। मन्दिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि सुरक्षा के सभी मानकों का यथा मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाये रखना एवम नियमित सेनेटाइजेशन का अनुपालन सभी जन अनिवार्यत: करे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे