आज शाम 4 बजे कालभैरव की सवारी धूमधाम से भैरूगढ भ्रमण पर निकलेगी

Listen to this article

आज सवारी बाबा कालभैरव की राजसी पगड़ी पहन कर निकलेगे भ्रमण पर भैरव अष्टमी उत्सव पर कल 111 व्यंजनों का भोग लगाया गया
उज्जैन भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में कल शनिवार को दो दिवसीय भैरव जी का जन्मोत्सव शुरू हुआ। पुजारी धर्मेंद्र सदाशिव चतुर्वेदी ने कहा कि मंदिर को फुलो व गुब्बारों एवं रगींन विधुत रोशनी से सजावट की गई रात को भैरव जी का अभिषेक पुजन किया गया 111 तरह के से बाबा भैरव जी को भोग लगाया ओर फिर रात 12 बजे जन्म आरती की आज शाम 4 बजे कालभैरव की सवारी धूमधाम से निकलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा पालकी का पूजन कर सिंधिया परिवार द्वारा भेजी गई पगड़ी पहनाकर कालभैरव पालकी में भक्तो को दर्शन देगे सवारी भैरूगढ जेल से होते हुए भैरूगढ क्षेत्र मे भ्रमण के बाद सिद्धवट मंदिर पहुंचकर वहा आरती के बाद सवारी पुनः कालभैरव मदिंर पहुचेगी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे