*थाना नागदा पुलिस ने किया अवैध मादक पदार्थो के तस्कर को गिरफ्तार*।
*आरोपी से स्मैक पावडर किमती लगभग 60,000/- रुपये के किए जप्त*।
*एक शातिर आरोपी थाना नागदा पुलिस की गिरफ्त में।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल* द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने व अन्य असामाजिक तत्वो को पकड़ने व अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है। उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* ,नगर पुलिस अधीक्षक *श्री मनोज रत्नाकर* के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी नागदा *श्री एस सी शर्मा* द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 19.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई की एक आरोपी महिदपुर की तरफ से पैदल पैदल चलकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक नागदा में बेचने के लिये आ रहा है।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
सूचना पर महिदपुर रोड नागदा तरफ रवाना होकर वृद्धाश्रम के सामने पुवाडलिया फंटे के पास पहुँचे हमराही फोर्स को रोड के दोनो तरफ नाकाबंदी हेतु लगाया कुछ देर बाद एक व्यक्ति पैदल पैदल रूपेटा तरफ से चलकर आया । उक्त व्यक्ति को पकडने का प्रयास किया तो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही की जामा तलाशी लेते जेब में एक प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में स्मैक होना पाया गया।आरोपी का कृत्य धारा 08/21 NDPS एक्ट के तहत दंडनीय होने से आरोपी के विरुद्ध अपराध 785/21 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*जप्तशुदा मश्रुका*:-
1.आरोपी से एक मोबाइल 2.स्मैक पावडर किमती लगभग 60,000/- रुपये जप्त किए ।
*आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*-
आरोपी पर पुर्व मे थाना नागदा पर मारपीट, गाली-गलोच, जैसी धाराओ मे *कुल 02 अपराध* पंजीबद्ध है।
*सराहनीय भूमिका*-
थाना प्रभारी नागदा श्री एस.सी शर्मा, पउनि प्रशांत गुंजाल,सउनि राम नारायण सिंह पवार, प्रआर 1164 भेरूलाल ,आर 1115 यशपाल, आरक्षक 1271 संदीप यादव,आर 1370 सुखदेव ,वाहनचालक आर 97 जितेंद्र व उपस्थित समस्त पुलिस बल की महत्वपुर्ण भूमिका रही l