उज्जैन संत श्री रामानंद जी शास्त्री जी ने जानकारी दी कि परम हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री विश्वनाथ धाम आश्रम उजड़ खेड़ा उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चतुर्थ वर्ष भजन संध्या, रामायण पाठ,एवं पार्थिव पूजन व भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
जिसमें सभी भक्तजनों की सेवा साधना अनिवार्य है।
कार्यक्रम इस प्रकार रहेगे
कार्तिक शुक्ल पक्ष 14 गुरुवार दिनांक 18/11/2021 रामायण पाठ प्रारम्भ (प्रातः 7 बजे) विशाल भजन संध्या (रात्री में)
कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा शुक्रवार दिनांक 19/11/2021 पार्थिव पूजन, हवन एवं महाआरती महाप्रसादी समय – प्रातः 11 बजे से…रखा गया है भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक इस सेवा साधना मे उपस्थित होने की कृपा करें यह आग्रह संत श्री रामानंद जी शास्त्री श्री विश्वनाथ आश्रम भण्डावद वाले ने किया है।
स्थान : विश्वनाथ आश्रम उजड़खेडा़ उज्जैन
विश्वनाथ आश्रम सेवा समिति एवम समस्त भक्तगण
2021-11-16