*थाना पंवासा पुलिस को मिली सफलता 24 घंटो में किया 02 आरोपियों को गिरफ्तार*।
*किराना स्टोर में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को मय किराना सामग्री के किया गिरफ्तार*।
*आरोपीगणो से कुल मश्रुका लगभग 26,050 रुपए का जप्त*।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट, डकैती आदि जैसी धाराओं) के त्वरित निकाल व अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पंवासा *श्री गजेन्द्र पचोरिया* द्वारा उक्त निर्देशों के पालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.10.21 से 20.10.21 रात 9:00 बजे से सुबह 9:30 बजे के बीच भारती किराना स्टोर पंवासा में हुई चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों को लगभग 24 घंटो में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना पंवासा पर फरियादी ने दिनांक 21.10.21 को रिपोर्ट किया की दिनांक 19.10.21की रात 9.00 बजे से दिनांक 20.10.21की सुबह 9.30 बजे के बीच पंवासा में मेरी दुकान भारती किराना स्टोर पर कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान से कॉस्मेटिक का सामान चॉकलेट चाय पत्ती, घी एवम अन्य सामान लगभग 26,050 रुपए का चोरी करके ले गया है। जिस पर से थाना पंवासा पर अपराध क्रमांक 655/21 धारा 457,380 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
दिनांक 22.10.21 को विशेष अभियान के तहत अवैध गतिविधियों में संलिप्त गुंडे बदमाशों को चैक करते एक आरोपी को संदिग्ध पाए जाने से उसके निवास स्थान प्रताप नगर की तलाशी ली गई। जिसमें अपराध क्रमांक 655/21 में चोरी कि सामग्री पाई गई बाद आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि दूसरे आरोपी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकारा गया आरोपीगणों को अभिरक्षा में लिया जाकर चोरी किया गया माल बरामद किया गया।
*आरोपीगण नशे करने के आदि है नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपीगणों द्वारा चोरी जैसी घटना को कारित किया गया। आरोपीगणों से अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है*।
*जप्त माल मश्रुका*
आरोपीगणो से किराना समान कुल कीमती 26,050 रू, व 661 रुपए की चिल्लर जप्त कि गई।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया, प्रधान आरक्षक नितिन चौहान, आरक्षक वीरेंद्र जाट, आरक्षक अविनाश भारद्वाज की सराहनीय भुमिका रही है।