उज्जैन जिले के धटिया स्थिति एलपीजी बांटलिंग प्लांट में गिरे हुए दोनों व्यक्तियों लालसिंह व राजेन्द्रसिंह के शव बहार निकाले

Listen to this article

NDRF भोपाल टीम ने IOCL , उज्जैन जिला में स्थित LPG बॉटलिंग प्लांट के एलपीजी टैंक में गिरे हुए दोनों व्यक्तियों लालसिंह 30 वर्ष ग्राम लाम्बीखेड़ी व राजेन्द्रसिंह 27 वर्ष ग्राम जलवा के शव को बाहर निकाला ।
एन डी आर एफ के श्री चंदन मिश्रा ने बताया कि दिनांक 14/10/2021 को
IOCL एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में गैस चैम्बर में
2 व्यक्ति सफाई करने के दौरान गिर गए थे , इस घटना के घटित होने के पश्चात जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रशासन द्वारा सूचना प्राप्त होते ही NDRF की भोपाल टीम के कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशानिर्देश एवं टीम कमांडर राजेश कुमार मीणा के देखरेख में तुरंत उज्जैन के लिए रवाना हो गई एवं I तकरीबन 12 बजे NDRF टीम द्वारा इस कठिन आपरेशन को शुरुआत किया गया चूंकि एल पी जी गैस युक्त परिसर में बेहद सावधानी पूर्वक रेस्क्यू आपरेशन होना था ऐसे में सुरक्षा मानकों की पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए करीब 3.30 प्रातः दोनों व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे