जूना सोमवारिया के सिंहस्थ क्षेत्र में 2016 के बाद बने मकान टूटना शुरू हुए
उज्जैन 9 अक्टूबर । उज्जैन शहर में सिंहस्थ 2016 के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में बनाई गई अवैध कालोनियों के मकान टूटना प्रारंभ हो गए हैं ।आज जूना सोमवारिया क्षेत्र में कॉलोनाइजर रफीक के द्वारा जूना सोमवारिया के पांच व्यक्तियों के पैसे वापस किए गए । इनमें से इस्लामुद्दीन वह उसके भाई तथा शोएब ने अपना मकान तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। कल 10 अक्टूबर को बाकी के दो मकान भी टूटना शुरू हो जाएंगे. यह जानकारी श्री आलोक चोरे द्वारा दी गई ।