विधायक रामलला मालवीय ने किया 12 लाख रुपयो का निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

Listen to this article

*विधायक मालवीय ने किया 12 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन*
____________________
उज्जैन। घट्टिया विधानसभा छेत्र के विधायक रामलाल मालवीय ने 12 लाख रुपये अलग अलग गांवो में विकास कार्यो के लिए भूमि पूजन किया गया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय आंजना विनायगा व अंबोदिया सरपंच महावीर सिंह ठाकुर ने बताया कि विधायक निधि से सिलोदा रावल में यात्री प्रतीक्षालय के लिए दो लाख पैसठ हजार रुपये स्वीकृत कर भूमि पूजन किया गया इसी प्रकार से इलियास खेड़ी में सभा मंडप के लिए 2 लाख रुपये का भूमि पूजन किया अंबोदिया रोड पर नईखेड़ी फाटक के पास स्वागत द्वार के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत कर भूमि पूजन किया गया अंबोदिया बिलकेश्वर महादेव रोड पर यात्री प्रतीक्षालय 2 लाख पैसठ हजार रुपये स्वीकृत कर भूमि पूजन किया ओर नईखेड़ी में सभा मंडप पर दो लाख रुपये की घोषणा की इसके अलावा गांव में कई प्रकार की जन समस्याओ को सुना व समन्धित अधिकारी को अवगत कराकर तुरंत उनकी समस्या को हल करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीण छेत्रो में विधायक मालवीय के विकास कार्यो के प्रति लोगो मे काफी उत्साह दिखा।
कार्यक्रम में रमेश गुनावा, चरणसिंह जाट,अशोक जाट,सरपंच खड़गसिंह पटेल,जनपद सदस्य रामसिंह सोलंकी,मोहन सिंह यादव,सरपंच आनंदीलाल,सरपंच चेनसिंह कुशवाह व सैकड़ो ग्रामीण जन मौजूद थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे