*अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर उज्जैन संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक को एडीजी देशमुख का सख्त निर्देश।*
*****
*संभाग के जिले का आकस्मिक दौरा करने निकल जाते बिना बताए एडीजी योगेश देशमुख।*
*************************************
उज्जैन संभाग के एडीजी योगेश देशमुख अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर संभाग के किसी भी जिले में बिना बताए निकल जाते हैं।
मीडिया के माध्यम से एडीजी योगेश देशमुख द्वारा बताया गया अपराधों की समीक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है।
विगत दिनों जो घटनाएं घटी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सभी पुलिस अधीक्षक को एडीजी योगेश देशमुख द्वारा सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। महिला संबंधित अपराध पर पुलिस का रिएक्शन होना चाहिए अपराध कम होने को लेकर किस प्रकार से पुलिसिंग होना चाहिए इसी प्रकार प्रॉपर्टी संबंधित लूट डकैती जैसे अपराधों पर पूर्णता विराम हो जिसमें जनता को राहत मिले ऐसा कार्य पुलिस को करना चाहिए ऐसे कई निर्देश उज्जैन संभाग के एडीजी योगेश देशमुख द्वारा सभी जिले के पुलिस कप्तानों को दे दिए गए हैं। साथ ही एडीजी योगेश देशमुख द्वारा बताया गया कुछ समय पहले संभाग के कुछ जिलों में दिल दहलाने वाली घटनाएं घटीत हुई उन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा कार्य पुलिस को करना चाहिए, और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर सभी पुलिस कप्तान को निर्देशित किया गया है।
एडीजी देशमुख उज्जैन संभाग के रतलाम पहुंचकर जिले के सभी थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली जिसमें मुख्य रुप से रतलाम पुलिस कप्तान गौरव तिवारी एडिशनल एसपी इंद्रजीत सहित सभी पुलिसकर्मी इस समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
बाईट:— एडीजी योगेश देशमुख
2021-09-02