उज्जैन विगत दिनों मोहर्रम के अवसर पर गीता कालोनी चोपड़ा पर बड़े साब के यहा समूह में एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए उसमें 4 लोग पर रासुका लगी

Listen to this article

राष्ट्रविरोध बर्दाश्त नहीं
चार लोगों पर रासुका लगी

उज्जैन 22 अगस्त। विगत दिनों मोहर्रम के अवसर पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा उज्जैन की गीता कॉलोनी में समूह में एकत्रित होकर राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे । राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों की अब खैर नहीं है ।। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशीष सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के प्रतिवेदन पर उक्त घटना में संलिप्त 4 अपराधियो पर रासुका लगाते हुए उन्हें 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी कर दिए हैं ।
कलेक्टर ने जीवाजी गंज थाने के अजहर उर्फ अज्जू आयु 21 वर्ष निवासी पीर का टेकरा केडी गेट उज्जैन , शादाब उर्फ बच्चा उम्र 40 वर्ष 43 चितेरा बाखल उज्जैन , मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी आयु 28 वर्ष गोंसा दरवाजा उज्जैन सभी थाना जीवाजीगंज व साहिल लाला उर्फ सोयम उम्र 20 वर्ष 186 शहीद नगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन जो कि सभी कुख्यात अपराधी हैं और उनके द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने ,आपसी वैमनस्यता फैलाने ,धार्मिक उन्माद भड़काने , लोक शांति भंग करने , देशभक्ति की भावना को आहत करने देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर अपराधों घटित करने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 की धारा 3 बी की उपधारा 2 के अधीन 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं .

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे