*शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर सभी शैक्षणिक संस्थाएं केव्हायसी रजिस्ट्रेशन करवायें*
उज्जैन 20 अगस्त। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक प्रीमैट्रिक, पोस्टमैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जिन शैक्षणिक संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आधार केव्हायसी लम्बित है, ऐसी सभी संस्थाएं पोर्टल पर अपनी संस्था के पुराने आईडी और पासवर्ड से ऑनलाइन केव्हायसी रजिस्ट्रेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
ऑनलाइन भरे गये आधार केव्हायसी रजिस्ट्रेशन फार्म की दो मूल प्रतियां संस्थाएं जिला कार्यालय पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विशाला भवन भरतपुरी में जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समयावधि में संस्था का लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध करवाया जा सके। बिना नये आईडी पासवर्ड के संस्थाएं विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदनों को आगामी कार्यवाही के लिये फार्वर्ड नहीं कर सकेंगी। अधिक जानकारी के लिये उक्त कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।