*उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने दताना हवाई पट्टी का निरीक्षण कर नालन्दा एविएशन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया*
उज्जैन 19 अगस्त। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने गुरूवार 19 अगस्त को देवास रोड स्थित दताना हवाई पट्टी का निरीक्षण कर नालन्दा एविएशन कंपनी के एकाउंटेबल मैनेजर डॉ.पीएस यादव से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। डॉ.यादव ने अवगत कराया कि सामान्य एविएशन द्वारा कमर्शियल पायलट लायसेंस, पर्सनल पायलट लायसेंस एवं स्टूडेंट पायलट लायसेंस के अतिरिक्त एरोस्पोर्ट्स एविएशन का कार्य सम्पादित किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कंपनी के अधिकारी को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव सरकार की ओर से मदद दी जायेगी। उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में युवाओं के रूझान को बढ़ावा मिलेगा। इस सम्बन्ध में विक्रम विश्वविद्यालय में पायलट ट्रेनिंग कोर्स खोलने पर भी विचार किया जायेगा। नालन्दा एविएशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव द्वारा सराहना की गई। उक्त कंपनी के एमडी श्री विवेकानन्द एवं डायरेक्टर श्री रामानुज प्रसाद रहेंगे।
2021-08-19