75वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मना
जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया
उज्जैन 15 अगस्त। देश का 75वा स्वतंत्रता दिवस आज हर्षोल्लास से मनाया गया। उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त, वाणिज्य कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने दशहरा मैदान पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया एवं इसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सन्देश का वाचन किया। सन्देश वाचन के बाद हर्ष फायर किये गये तथा आकर्षक मार्चपास्ट निकाला गया। प्रभारी मंत्री ने मार्चपास्ट के बाद परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। परेड निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री के साथ खुली जीप में कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला मौजूद थे।
आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
स्वतंत्रत दिवस समारोह में प्रतिभा संगीत कला अकादमी की बालिकाओं द्वारा वन्दे मातरम एवं केसरिया बालम गीत पर आकर्षक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसी तरह दिव्यशक्ति शस्त्र कला केन्द्र एवं अवन्तिका सामाजिक कल्याण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बालिकाओं द्वारा शस्त्र कला का प्रदर्शन किया गया।
पारितोषिक वितरण किया
प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभा संगीत कला अकादमी व दिव्यशक्ति शस्त्र कला केन्द्र की बालिकाओं को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसी तरह उन्होंने वर्ष में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने अपनी ओर से सभी चार परेड कमांडर्स एवं सांस्कृतिक दलों को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।
परेड में 32वी वाहिनी प्रथम स्थान पर
स्वतंत्रता दिवस पर जिला पुलिस विशेष सशस्त्र बल एवं होमगार्ड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं परेड का आयोजन किया गया। परेड में विशेष सशस्त्र पुलिस बल 32वी वाहिनी प्रथम स्थान पर, जिला महिला पुलिस बल की प्लाटून द्वितीय स्थान पर, जिला पुलिस बल पुरूष की प्लाटून तृतीय स्थान पर एवं जिला होमगार्ड की प्लाटून को सान्त्वना पुरस्कार एवं शिल्ड प्रदान की गई।
समारोह में विधायक श्री पारस जैन, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापति एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप नाडकर्णी एवं श्रीमती ज्योति जैन द्वारा किया गया।
2021-08-15