उज्जैन चरक हास्पिटल में लक्ष्य कार्यक्रम व चिकित्सा से सम्बन्धित विषय पर डाँकटर पी एन वर्मा एवं डॉक्टर अभिषेक जिनवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा

Listen to this article

सबसे पहले, मैं आपको और आपकी अस्पताल टीम को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन के तहत मध्य प्रदेश राज्य में 15 विभागों के लिए जिला अस्पताल उज्जैन का वर्चुअल मूल्यांकन करने के लिए बधाई देता हूं। 24 जून से 26 जून 2021 तक पैनल में शामिल बाहरी मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा सुविधा का मूल्यांकन किया गया। मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि उज्जैन, मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल का वेटेज स्कोर और समग्र स्कोर क्रमशः 88.8% और 89% है और यह सुविधा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन के लिए आवश्यक सभी मानदंडों को पूरा करती है। इसलिए, मध्य प्रदेश राज्य में जिला अस्पताल उज्जैन इस पत्र के जारी होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए एनक्यूएएस के तहत ‘गुणवत्ता प्रमाणित’ है। उपर्युक्त सुविधा की आभासी मूल्यांकन रिपोर्ट का सारांश अनुलग्नक ‘I’ के रूप में संलग्न है।
इस लक्ष्य कार्यक्रम में डाँक्टर पी एन वर्मा जी सिविल सर्जन डॉक्टर अभिषेक जिनवाल डाँक्टर श्रीमती संगीत पलसानीय डॉक्टर निधि जैन भी उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे