केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में बडती बेरोजगारी महंगाई जासूसी कांड व अन्नदाताओ के मुद्दों को लेकर उज्जैन के सैकड़ों युवक कांग्रेस का दिल्ली संसद भवन धेराव एवं गिरफ्तारी

Listen to this article

*केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित उज्जैन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में गिरफ्तारी दी*

*बड़ती बेरोजगारी, महंगाई, जासूसी कांड एवं अन्नदाताओं के मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस का संसद घेराव*

उज्जैन / केंद्र सरकार द्वारा लगातार देश की जनता के साथ छलावा किया जा रहा है निरंतर बढ़ती महंगाई बेरोजगारी व प्रधानमंत्री द्वारा देश के नेताओं की जासूसी करने का जो कुकृत्य किया गया उसी के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आवाहन पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के साथीगण दिल्ली में संसद घेराव मे शामिल हुए तथा जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी ।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव योगेश साद ने बताया कि अन्नदाता हो रहे अत्याचार , पेट्रोल डीजल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के आसमान छूते दाम , बढ़ती बेरोजगारी , जासूसी कांड के विरोध स्वरूप व किसान आंदोलन के समर्थन में संसद घेराव भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचे व संसद घेराव किया जिसमें उज्जैन के यूवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी श्रीनिवासन व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ गिरफ्तारी दी जिसमें प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के पदाधिकारिगण शाकिर खान , सैयद सुल्तान बिलाल अहमद , रवि यादव , श्याम परिहार , संजय नांदेड़ , चेतन पाटीदार , मयंक नागर , बंटी शाह , हर्ष नामदेव , सागर गुंजल , पवन मालवीय, दिनेश शर्मा , अरुण शर्मा आदि ने गिरफ्तारी दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे