उज्जैन युगपुरुष महामंडलेश्वर परमानंदजी गिरि महाराज ने चारधाम मंदिर पहुंचकर प्रेस से चर्चा में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से चारधाम मंदिर को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थी कि यहां पर ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं अखंड आश्रम चारधाम मंदिर का अध्यक्ष हूं। कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में मैंने अपने शिष्य महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद गिरिजी को नियुक्त कर रखा है। पूर्व में भी वह यहां की व्यवस्था देखते आ रहे हैं और आगे भी वही यहां की पूरी व्यवस्था देखेंगे। अभी हमने उनका दायित्व और बढ़ा दिया है। अब जो भी यहां पर लेन-देन होगा, उस पर सभी पर साइन शांतिस्वरूपानंद गिरि के होने के बाद ही किया जाएगा। साथ ही हमने अखंड आश्रम ट्रस्ट के युगपुरुष परमानंदजी के साथ शांति स्वरूपानंदजी व ज्योतिर्मयानंदजी। सचिव के रूप में महामंडलेश्वर ज्योतिर्मयानंद गिरि को नियुक्त किया है। यहां पर न पूर्व में कोई विवाद था, न अब कोई विवाद जैसी बात है। लोगों ने अफवाह फैलाकर इसे बढ़ावा दिया था। महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद गिरि महाराज ने कहा कि हम पूर्व में भी गुरुजी के निर्देश पर काम करते थे और आगे भी उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे, जैसी उनकी आज्ञा होगी, वैसा ही कार्य हम करते रहेंगे।
2025-07-31