उज्जैन स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज जी की भागवत कथा सप्ताह : भोला-पार्वती स्वरूप में वृंदावन के कलाकारों ने सजाई सुंदर झांकी

Listen to this article

उज्जैन | महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज के श्रीमुख से एमआर 5 रोड स्थित, होटल नक्षत्र में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में तीसरे दिन रविवार को महाराज ने माता सती की कथा सुनाई। उन्होंने कहा मां और बेटे के संबंध से पवित्र कोई संबंध नहीं होता है। शास्त्र कहता है धन की तीन गति है, दान, भोग, नाश। दान में अगर अभिमान आ गया तो फिर दान नहीं रहा वह अहंकार हो जाता है। जरूरी नहीं 24 घंटे भजन करते रहे, यदि आदत बुरी सुधार लो तो हो गया भजन। महाराजश्री ने कथा में सभी भक्तों को ओम नमः शिवाय का जाप कराया। वृंदावन से आए कलाकारों ने भोला पार्वती स्वरूप में आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। श्रावण महोत्सव व्यवस्था प्रमुख महंत आदित्य पुरी महाराज (राजा भैया) एवं सौरभ श्रीवास्तव ने बताया महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सान्निध्य में श्रावण महोत्सव अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन 31 जुलाई तक होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे