Featured Video Play Icon

*29 जुलाई से उज्जैन में शुरू होगी छह दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियरबैडमिंटचैंपियनशिप*400 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल, अंडर-17 व अंडर-19 वर्गों में मुकाबले*

Listen to this article

उज्जैन, 27 जुलाई रविवार
मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में और उज्जैन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से जी.एच. रायसोनी मेमोरियल 58वीं मध्यप्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 29 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता नानाखेड़ा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित होगी।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के बालक एवं बालिकाओं के सिंगल्स, डबल्स एवं मिश्रित युगल (मिक्स्ड डबल्स) मुकाबले खेले जाएंगे। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एक लाख पच्चीस हजार से अधिक की राशि विजेताओं को प्रदान की जावेगी । यहां के विजेता खिलाड़ी मध्यप्रदेश वेस्ट ज़ोन के लिए क्वालीफाई होंगे । पूर्व में भी उज्जैन के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को ऐसे मंच उपलब्ध कराएं जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सके और राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके ।एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि विगत 10 वर्षों से उज्जैन में किसी राज्य या राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था, इसलिए यह आयोजन शहर के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं उज्जैन में आयोजित की जाती रहेंगी, जिससे शहर के युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन का बेहतर मंच मिल सकेगा।
उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी ने बताया कि 2016 में वेस्ट ज़ोन नेशनल चैंपियनशिप के बाद यह पहला बड़ा आयोजन है, जो उज्जैनवासियों और खेलप्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार दिनेश जाटवा ने जानकारी दी कि बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का प्रमुख उद्देश्य है। आयोजन की तैयारियाँ जोरों पर हैं और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। यह प्रतियोगिता न केवल राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी, बल्कि उज्जैन के खेल इतिहास में भी एक नई पहचान जोड़ेगी। पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी, गोपाल बलवानी, कोषाध्यक्ष अश्विन शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार दिनेश जाटवा, राजेश योहान उपस्थित थे ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे