साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष में 27 जुलाई को होगा कायस्थ प्रतिभा सम्मान समारोह। शिव भजन आरती एवं रुद्राक्ष वितरण भी होगा

Listen to this article

उज्जैन । महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष में कायस्थ समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम रविवार 27 जुलाई को शाम 5 बजे कान्हा परिसर गाड़ी अड्डा चौराहा आगर रोड पर रखा गया है । जिसमें श्रावण महोत्सव के अवसर हरियाली तीज पर्व मनाने के लिए महिलाएं सावन सुंदरी बनकर हरी साड़ी पहन भोलेनाथ की आराधना व स्तुति करेगी। इस अवसर पर रुद्राक्ष वितरण भी किया जाएगा ।
उज्जैन कायस्थ समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में श्रावण उत्सव के अंतर्गत हरियाली तीज पर महिलाओं के द्वारा भगवान शिव भजन पंडित गौरव दवे के मुखारविंद से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । कार्यक्रम संयोजक अनुपमा श्रीवास्तव , महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चेतना श्रीवास्तव के अनुसार कायस्थ समाज के कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक कक्षा के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा ।
कार्यक्रम का प्रभारी श्रीमती रजनी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती पिंकी निगम , श्रीमती रक्षा अष्ठाना , श्रीमती शशि श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती पिंकी श्रीवास्तव , श्रीमती सीमा निगम , श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव आदि को बनाया गया है ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे