Featured Video Play Icon

*श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत सातवी संध्या में भरतनाट्यम व समूह कथक नृत्य की प्रस्तुतियाॅ हुई*

Listen to this article

उज्जैन, 22 जुलाई मंगलवार श्री महाकाल महालोक में श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन सायं 06 से 08 बजे तक आयोजित होने वाली श्री महाकालेश्वर सांस्कृतिक संध्या के सप्तम दिवस की प्रस्तुति में सुश्री क्षिप्रा जायसवाल के भरतनाट्यम् व मृणालिनी डांस अकादमी की निदेशिका सुश्री मृणालिनी चोहान के निर्देशन में समूह कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई। प्रथम प्रस्तुति काशी की कलाकार सुश्री शिप्रा जायसवाल द्वारा प्रस्तुति का प्रारंभ गणेश पुष्पांजलि प्रथम पूज्य देवता गणेश जी महाराज की वंदना से सम्पन्न हुई। इसके पश्चात भरतनाट्यम की तीश्र अलारिपु नृत्त प्रस्तुति दी गई तीसरी प्रस्तुति श्री राम की स्तुति दी गई जो कि कीर्तनम के अंतर्गत आती है। अगली प्रस्तुति एक जातिश्वर में दी गई जिसका अर्थ मृदंग के बोलो से होता है। इसमें मृदंग के बोलो के साथ स्वर गाए गए। पांचवीं प्रस्तुति मां सरस्वती की एक भजन पे भरतनाट्यम के अंग संचालन व भाव की प्रस्तुति दी गई। अंतिम प्रस्तुति भगवान शिव का एक कीर्तनम भो शंभो शिव शंभु स्वयं भू………से प्रस्तुति का समापन किया गया।
दूसरी प्रस्तुति एवं अंतिम प्रस्तुति में मृणालिनी डांस अकादमी की निदेशिका सुश्री मृणालिनी चौहान के निर्देशन में हुई। प्रस्तुति का प्रारंभ गणेश वंदना गाईये गणपति जगवंदन………… से किया। उसके पश्चात पंडित बिरजू जी महाराज की रचना श्री कृष्ण गिरीधर थुंग थुंग की प्रस्तुति दी जिसमें परण, तिहाई, तोडे, कवित्त और नृत्य गीत की रचना है। उसके पश्चात आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा रचित पंचाक्षर स्तोत्र, एकल प्रस्तुति बाजत मृदंग रसराज……. गंगा अवतरण प्रसंग की नृत्य नाटिका प्रस्तुति की गई। प्रस्तुति का समापन भगवान श्री महाकालेश्वर जी की आरती से किया गया। आपके साथ सुश्री भूमिका पांचाल, सुश्री जेसिका पटवा, सुश्री यश्वी पांचाल, सुश्री द्विव्यांशी सौलंकी, सुश्री त्रिशा सोलंकी, सुश्री स्नेहा आंजना, सुश्री सिद्धी रायकवार, सुश्री महिमा रायकवार,सुश्री काव्या कोली, सुश्री तनिशा मदरासिया, सुश्री सृष्टि पंवार, सुश्री माही आंजना, सुश्री ईशा सक्सेना, सुश्री राखी पांचाल आदि नृत्यांगनाओं ने मंच पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि श्री मुकेश जी टटवाल, माननीय महापौर जी उज्जैन नगर निगम एवं पदेन सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं श्री दिनेश जी पुजारी, माननीय पुजारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं पूर्व समिति सदस्य श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन द्वारा किया।
दीपप्रज्जवलन के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के डिप्टी कलेक्टर एवं उप प्रशासक श्री एस.एन. सोनी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का दुपट्टा, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा प्रस्तुति हेतु पधारे सभी कलाकारों एवं सहयोगी कलाकारों का दुपट्टा, प्रसाद व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया गया। मंच संचालन ……………… द्वारा किया गया।
23 जुलाई 2025 को श्री नारायण सिंह फुलेरा उज्जैन द्वारा मालवी लोक गीत, सुश्री चारवी दुबे इंदौर द्वारा एकल कथक एवं सुश्री जयत्रा दवे द्वारा एकल कथक की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री महाकाल महालोक परिसर में सप्त ऋषियों की मूर्ति के समीप स्थित मंच पर सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रस्तुतियाॅं दी जाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे