Featured Video Play Icon

उज्जैन रविवार शाम स्वर सृजन ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतो की प्रस्तुति कालिदास अकादमी संकुल हाल में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम

Listen to this article

उज्जैन दिनांक 20 जुलाई रविवार शाम स्वर सृजन ग्रुप द्वारा सदाबहार गीतों की प्रसूति कालिदास अकादमी संकुल हाल में आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया इस संगीतमय गीतों की प्रसूति में कलाकार निदेशक हर्षा शर्मा एवं निर्देशक आदिती आनन्द का महाकाल शयन आरती की श्रीमती दुर्गा यादव एवं महेन्द्र कटारिया ने अपने ग्रुप के साथ पुष्पमाला दुपट्टा डालकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश सीतलानी थे। कलाकार की टीम मेंसमीर जी हेमंत जी मलय जी सुनील जी संगीत संयोजन बाबला भैय्या इंदौर स्वर सृजन कला सम्मान शैफाली जी उज्जवल जी अतिथि गायक भोपाल पाण्डा जी अशोक जी पूजा जी दिनेश जी संदीप  जी रुचि जी रघुनाथ जी शर्मा जी प्रशांत जी मंडलोई जी सोनिया जी आचार्य जी सुरेन्द्र जी आदी ने सदाबहार गीतो से दर्शकों का मन मोह लिया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे