Featured Video Play Icon

शनिवार शाम उज्जेन संस्था रिधम क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कालिदास के आंगन में गूंजे संगीतकार आरडी बर्मन के स्वरबद्ध सुमधुर गीत एसपी ने गाया ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…

Listen to this article

उज्जैन रूठ न जाना तुम से कहूं तो, रिमझिम रिमझिम, रुनझुन रुनझुन, तुम बिन जाऊं कहां, कह दूं तुम्हें या चुप रहूं, वादा करो नहीं छोड़ोगे तुम मेरा साथ, गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह शाम, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया… जैसे गीतों से शनिवार शाम कालिदास अकादमी परिसर गूंजा उठा। अवसर था सीने जगत के संगीतकार आरडी बर्मन के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति आरडी बर्मन नाइट (पंचम मैजिक) का। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए – समर्पित संस्था रिधम क्लब की अगुवाई में हुए आयोजन में एसपी – प्रदीप शर्मा ने भी आरडी बर्मन के गीतों पर स्वर मिलाए। आरडी बर्मन नाइट में प्रस्तुति देते विशाल सिंह कुशवाह और अनीजा खान। दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे… सुनाया। रिद्म क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संगीत संयोजक कपिल यादें ने बताया कि आरडी बर्मन नाइट में उज्जैन, इंदौर सहित भोपाल के कलाकार पं. देवेंद्र दुबे, अनुपमा दुबे, ख्वाहिश दुबे, हेमंत व्यास, विशाल कुशवाह, अमित शर्मा, अनुभूति शर्मा, उनेजा खान, मोहम्मद रईस, गरिमा पलोड़, गर्विता जैन, राजेश पलोड़ ने प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में फागुनी आर्ट कॉलेज के विद्यार्थी संगीतकार आरडी बर्मन की लाइव पेंटिंग भी बनाई। कार्यक्रम का संचालन वैशाली शुक्ला एवं रिद्य अरेंजर की भूमिका जयेंद्र रावल ने किया। उल्लेखनीय है कि रिद्म क्लब विगत कई वर्षों से भारतीय संस्कृति के संवाहक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में भारतीय संगीत जगत की अनेकानेक प्रतिभाओं को सुअवसर प्रदान करने के लिए कई प्रदेश स्तरीय सांगीतिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की श्रृंखला आयोजित करता आ रहा है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे