25. मल्टीनेशनल कंपनियों, द्वारा हज़ारों अवसर उज्जैन में महिला केंद्रित जॉब फेयर का भव्य आयोजन यह जानकारी राजकुमार जटिया ने पत्रकार वार्ता दी विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सत्यज फाउंडेशन द्वारा रोजगार पर्व का आयोजन 27 अप्रैल 2025 को उज्जैन के कालिदास अकादमी प्रांगण में किया जाएगा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कथन नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के “बेटी को आत्मनिर्भर बनाओ” अभियान के अंतर्गत उज्जैन में रोज़गार पर्व 2 का आयोजन किया जा रहा है। हमारा मानना है कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के साथ अब समय आ गया है कि हम कहें – “बेटी को रोज़गार के उत्तम अवसर दिलाओं” इस हेतु यह महिला केंद्रित जॉब फेयर और प्लेसमेंट ड्राइव युवतियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच बनकर सामने आया है। यह आयोजन 27 अप्रैल 2025 को कालिदास अकादमी, उज्जैन में होने जा रहा है, जिसमें 25 से अधिक प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनियों भाग ले रही हैं और विभिन्न क्षेत्रों में महिला उम्मीदवारों को आकर्षक नौकरी के अवसर प्रदान कर रही हैं। प्रमुख कंपनियों की भागीदारीः उत्पादन एवं संचालन क्षेत्रः YOKOHAMA, TATA ELECTRONICS, AMAZON सहित कई अग्रणी कंपनियों
होटल प्रबंधन एवं हॉस्पिटेलिटी: OMNI GROUP OF HOTELS, MARRIOTT, RADISSON जैसी वैश्विक होटल श्रृंखलाएँ
इंजीनियरिंग एवं आईटी: TCS, EVITAMIN, VCL GROUP जो सिविल, कंप्यूटर साइंस, केमिकल सहित विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं की योग्य उम्मीदवारों की तलाश में हैं
यह आयोजन सिर्फ स्नातक या तकनीकी छात्राओं के लिए ही नहीं, बल्कि 12वीं पास, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, ग्रेजुएट,
इंजीनियरिंग, MBA जैसी विविध शैक्षणिक योग्यता रखने वाली सभी युवतियों के लिए खुला है।
प्रमुख आकर्षणः
1000 चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का अवसर
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा सीधी भर्ती
आकर्षक वेतन और करियर ग्रोथ की संभावनाएँ
निःशुल्क पंजीकरण और मार्गदर्शन
पंजीकरण कैसे करें?
सीटें तेजी से भर रही हैं, अतः जल्द से जल्द अपना नाम दर्ज करें:
WHATSAPP पर “ROZGARPARV2” लिखकर भेजें
9311717657 पर.
या QR कोड स्कैन करें
यह एक अवसर है अपने भविष्य को नया मोड़ देने का। आत्मनिर्भर बनने की दिशा
2025-04-24