उज्जैन- सिंधी समाज की ओर से पंचक्रोशी यात्रियों के लिए भोजन और चाय-नाश्ते सहित सेवाकार्य के इंतजाम किए गए हैं। इसमें यात्रियों के लिए बफेट सिस्टम में भोजन की व्यवस्था की गई है। पंडाल में श्रद्धालुओं को तपती दोपहये से राहत देन के लिए फव्वारे लगाए गए हैं, ताकि ठंडक बनी रहे। प्रसिद्ध भजन गायक लच्छू भैया की भजन संध्या का आयोजन भी किया है।
समाजसेवी व सिंधी समाज के वरिष्ठ महेश परियानी के नेतृत्व में यह कार्य किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 23 अप्रैल से की जाना थी लेकिन दो दिन पहले ही बड़ी संख्या में पंचक्रोशी यात्रियों का आगमन होने पर सोमवार से ही सिंधी समाजजन यात्रियों की सेवा में जुट गए। पंचक्रोशी यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन के अलावा चाय, छाछ, नाश्ता और बच्चों को चॉकलेट का वितरण किया गया। समाजसेवी, परियानी के मार्गदर्शन में आयोजित सिंधी समाज के शिविर में पंचक्रोशी यात्रियों के इलाज और निःशुल्क परीक्षण की व्यवस्था की गई है। डॉ. जितेंद्र जेठवानी अपनी सेवाएं देते हुए यात्रियों को आवश्यक दवाइयां, पेन किलर, ओआरएस, पैरो की मालिश के जेल का वितरण कर रहे हैं। समाजसेवी गोपाल बलवानी ने बताया आज से संपूर्ण सिंधी समाजसेवा कार्य में जुट गया है। 90,000 स्क्वेयर फीट में लगाया पूरा टेंट पंचक्रोशी मार्ग पर न्यू सेंटपॉल स्कूल के सामने 90,000 स्क्वेयर फीट जमीन पर यात्रियों के लिए भोजन प्रसादी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें श्रद्धालुओं को छाछ और नाश्ते के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई है। सेवाकार्य में संतोष लालवानी, रमेश सामदानी, रमेश राजपाल, दौलत खेमचंदानी, प्रताप रोहरा, मोहन वासवानी, किशन भाटिया, महेश गंगवानी, अजय रोहरा, रमेश गजरानी आदि जुट गए हैं। पंचकोशी यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को 5000 रुद्राक्ष की अभिमंत्रित मालाओं का वितरण भी किया जा रहा है, जिन्हें श्री हाटकेश्वर मंदिर पर हुए पूजन-अर्चन के दौरान महामृत्युंजय जाप कर अभिमंत्रित किया है।
2025-04-22