उज्जैन भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर धाम में चल रहे पांच दिनी शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन
इस अवसर पर 1100 बटुकों एवं नगर के 13 अखाड़े के साधु-संत समाजसेवी नारायण जी यादव (दादा )की उपस्थिति में भर्तृहरि गुफा के महंत योगी पीर रामनाथ महाराज के सान्निध्य में यह अनुष्ठान जनकल्याण की कामना से किया गया। इस अवसर पर मंदिर मे प्रतिष्ठा दिवस महापर्व भी मनाया गया। वहीं देशभर से आए भक्तों द्वारा महंत योगी पीरनाथ महाराज का जन्मोत्सव ढोल धमाका के साथ पुष्पमाला एवं केक काटकर मनाया गया। यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ही मंदिर में मां काली की प्रतिमा की प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई 13 अखाड़ा के साधु संतो एवं देशभर आऐ भक्तों उज्जैन शहर के भक्तों ने भी भोजन प्रसादी ग्रहण की
2025-04-02