अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर उज्जैन कालिदास संस्कृत अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर सम्मान से सजी सांझ टेपा सम्मेलन में चिल्मी मुकद्दमे चलाकर पोल खोली, एहसान कुरैशी सहित अन्य कवियों ने खूब हंसाया

Listen to this article

52वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर 1 अप्रैल रात्रि 8 बजे से कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर इसमें टेपा रपट पढ़ी गई, टेपा सहित विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए। चिल्मी मुकद्दमे में अजब लेकिन रोचक सवाल-जवाब भी हुए। सभी की हंसी-हंसी में पोली भी खोली। अतिथियों को टेपा वेशभूषा पहनाई। हास्य, व्यंग्य कवि कांव कांव सम्मेलन में एहसान कुरैशी सहित देशभर से आए कवियों ने रचनापाठ कर श्रोताओं को खूब हंसाया।
सचिव मनीष शर्मा एवं स्वागताध्यक्ष ओम अमरनाथ खत्री की मौजूदगी में 52वां टेपा सम्मेलन टेपोत्सव के रूप में आयोजित किया गया। ख्यात समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ और टेपा के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा की स्मृति को समर्पित इस वर्ष के टेपा सम्मेलन की मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति कलावती यादव थीं।अध्यक्षता पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने की। 52वें टेपा सम्मेलन में राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान अंतरराष्ट्रीय स्टैंडअप कॉमेडियन और हास्य अभिनेता एहसान कुरैशी को दिया गया। टेपा सम्मेलन में पंडित सूर्यनारायण व्यास स्मृति टेपा सम्मान कवि गौरव शर्मा को, सांदीपनि न्यास टेपा सम्मान कवि जानी बैरागी को, रंगकर्मी भगवती शर्मा स्मृति टेपा सम्मान कवयित्री जीनत एहसान को, स्व. रणछोड़सिंह आंजना स्मृति टेपा सम्मान कवि कुलदीप रंगीला को और स्व. किशनलाल जायसवाल स्मृति टेपा सम्मान हास्य कवि अशोक भाटी को प्रदान किया गया।कवियों ने रचनाएं पढ़कर दाद बटोरी टेपा टॉप कवि सम्मेलन में एहसान कुरैशी मुंबई, गौरव शर्मा मुंबई, कवयित्री जीनत एहसान मुंबई, जानी बैरागी राजोद, सुनील निराला भिंड, कुलदीप रंगीला देवास ने रचनाएं पढ़ी। सूत्रधार कवि दिनेश दिग्गज, अशोक भाटी एवं सुरेंद्र सर्किट थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे