*मध्य प्रदेश उज्जैन में पहली बार 1000 ड्रोन के माध्यमआकर्षक ड्रोनशो की प्रस्तुति दी गई*प्रसिद्ध गायिका सुश्री श्रेया घोषाल द्वारा क्षिप्रा नदी पर कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई*

Listen to this article

उज्जैन,30 मार्च। रविवार रात्रि क्षिप्रा नदी रामघाट स्थित विक्रम उत्सव कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर उज्जैन में विक्रम महोत्सव के प्रसंग में आयोजित कार्यक्रमों में प्रदेशवासियों का स्वागत और अभिनंदन करता हूं ।इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी का भी आभार ज्ञापित करता हूँ, जिन्होंने दुनिया की पहली वैदिक घड़ी और भगवान महाकाल के अद्भुत महालोक की सौगतों से महाराजा विक्रमादित्य की उज्जयिनी के गौरव और वैभव की पुनर्स्थापना की है।विक्रमोत्सव का आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं के प्रकटीकरण के लिए हमारी गौरवशाली विरासत और वर्तमान के विकास का उत्सव है। यह दिन हमारे लिए एक नए वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हमारे पूर्वजों के योगदान को याद करने का अवसर है। नववर्ष का यह पर्व विविध स्वरूपों में मनाया जाने वाला ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को स्थापित करता है। इसे कहीं ‘गुड़ी पड़वा’ तो कहीं ‘चैती चांद’, कहीं ‘युगादि’ तो कहीं ‘उगादि’ और कहीं ‘नवरोज अगदु’ के अलग-अलग रूपों में मनाया जाता है। इसी के साथ नौ दिन आरोग्य, साधना और कायाकल्प के नवरात्र का भी आरंभ होता है। विक्रम सम्वत् वर्ष का प्रवर्तन भारतीय सम्राट विक्रमादित्य के द्वारा विदेशी आक्रांताओं को पराजित कर, उनके राज्यभिषेक के दिन से होता है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि नव सम्वत्सर की तिथि सृष्टि निर्माण की तिथि है, जिसका निर्धारण संपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ हुआ है। वास्तव मे भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन ऋतु परिवर्तन के अनुरूप स्वयं को सक्षम बनाने का समय है।
मेरा मानना है कि भारतीय नववर्ष प्रकृति के संरक्षण, संवर्धन और निर्माण की प्रेरणा देता है, जिसमें सृष्टि, संस्कृति और समाज का संगम है।ऋतुकाल संधि के इन दिनों में नवचेतना, नवजागृति का संदेश है। इसे मनाने की परंपरा व्यक्ति, परिवार और समाज, तीनों के स्वस्थ जीवन और समृद्धि को ध्यान में रखकर शुरू की गई।यह हम सब प्रदेशवासियों के लिये गर्व और गौरव का विषय है कि भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् उज्जयिनी से शुरू हुआ है। सम्राट विक्रमादित्य का सारी दुनिया में न्यायप्रियता, ज्ञानशीलता, धैर्य, पराक्रम, पुरुषार्थ, और वीरता जैसी विशेषताओं के लिए स्मरण किया जाता है।  प्रदेश की जनता से अपील है कि नव वर्ष के उत्सव को उमंग, उल्लास के साथ मनाए, प्रकृति के नवसृजन और विकसित मध्यप्रदेश निर्माण का संकल्प ले।आइए हम इस नए वर्ष में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें और अपने प्रदेश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएं।अंत मे उत्सव में विविध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों के साथ सम्राट विक्रमादित्य के समूचे व्यक्तित्व, कृतित्व और विशेषताओं को परिचित कराने के राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बहुत-बहुत बधाई और मंगलकामनाएं देता हूं। यह वर्ष आप सभी के जीवन में समृद्धि, खुशहाली और आनंद लेकर आएंगा ऐसी मेरी मंगल कामनाएं है। एक बार पुनः भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन नगरी सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल की नगरी है। उज्जयिनी वह नगरी है जिसमें योगीराज श्री कृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की तो अनेक राजा महाराजाओं ने अपने न्याय प्रिय शासन से दुनिया को न्याय की ओर मोड़ा। आज का दृश्य देख कर लग रहा है मानो आज सम्राट विक्रमादित्य स्वयं इस नगरी में हे।
सम्राट विक्रमादित्य बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनका शासन काल रामराज्य की याद दिलाता है। हमारी सरकार भी निरंतर जनता की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। विक्रमादित्य ने अपने पुरुषार्थ से अपनी प्रजा का ध्यान रखा और सदैव प्रजा की रक्षा की। उन्होंने जनता का कर्ज माफ किया। उन्होंने विक्रम संवत का प्रवर्तन करते हुए सनातन परंपरा की पुनर्स्थापना की।सम्राट विक्रमादित्य की न्याय परंपरा का लोहा आज भी माना जाता है। उनकी न्याय प्रियता हजारों साल से जानी जाती है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने केंद्रीय मंत्री डॉ अर्जुन राम मेघवाल से अनुरोध किया कि भविष्य में उज्जैन में  न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था सम्राट विक्रमादित्य के नाम से प्रारंभ की जाए।
मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने नव संवत्सर पर सभी लोगों के जीवन में खुशहाली की कामना की और सभी को अपनी ओर से नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं ।  मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्यपाल श्री पटेल की उपस्थिति में विक्रमोत्सव के कार्यक्रम से प्रदेश
केंद्रीय मंत्री डॉ अर्जुन राम मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज हम सब शिप्रा नदी के पावन तट पर विक्रमोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने अपनी ओर से सबका अभिनंदन किया
कार्यक्रम में विक्रम ध्वज का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आकर्षक आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में 1000 ड्रोन के माध्यम से आकर्षक ड्रोन शो की प्रस्तुति दी गई। मध्यप्रदेश के लिए पहला अवसर है, जब 1000 ड्रोन के माध्यम से विभिन्न तत्वों को यहां आकाश में दिखाई दिए। यह सबसे बड़ी बात है ड्रोन शो के जरिए भगवान श्री महादेव और माता पार्वती की आकृतियां और सूर्य, चंद्र, तारे और सारे नक्षत्र आकाश में चलते हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में लोकप्रिय गायिका सुश्री श्रेया घोषाल द्वारा भजनों और गानों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उनकी प्रस्तुति ने सभी उपस्थित नागरिकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में केंद्रीय नेता श्री शिवप्रकाश जी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, सांसद उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, पद्मश्री डॉ. भगवतीलाल राजपुरोहित, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टटवाल, अध्यक्ष नगर निगम उज्जैन श्रीमती कलावती यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जटिया सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे