Featured Video Play Icon

भाजपा उज्जैन संभाग की बैठक सम्पन्न भाजपा उज्जैन संभागीय बैठक में शामिल हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल

Listen to this article

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सोमवार को उज्जैन स्थित श्रीगंगा होटल में उज्जैन संभाग की संगठनात्मक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने संभाग के सभी जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी ली साथ ही उन्होंने सभी से सामूहिक चर्चा के साथ वन-टू-वन बातचीत भी की। बैठक में कामकाज, गतिविधियों और जनता के मुद्दों से जुड़े होने पर चर्चा की गई। बैठक के पूर्व श्री जामवाल जी ने महाकाल के दर्शन कर पूजन किया । इस अवसर पर इंदौर संभाग के प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, महापौर, सभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्षगण उपस्थित थे । बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने किया । आभार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने माना ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे