उज्जैन 14 मार्च शुक्रवार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने होली के पावन अवसर पर स्थानीय कालिदास अकादमी परिसर में उज्जैन के नागरिकों के मध्य पहुंचकर उनके साथ फूलों की होली खेली सब को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की मुख्यमंत्री डॉ यादव तथा नागरिकों ने होली की पुष्प वर्षा की कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा महापौर श्री मुकेश टटवाल नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भारती श्री रामलाल यादव श्री संजय अग्रवाल उज्जैन संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता तथा बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध जन एवं नागरिकआदि उपस्थितथे इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत उज्जैन शहर के विभिन्न वार्डों तथा सिंहस्थ क्षेत्र में 478 करोड रुपए लागत के सीवरेज कार्य निर्माण का भूमि पूजन किया जिससे सवा 3 लाख से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हम उज्जैन के गौरव में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए सदैव प्रयासरत है हम भाग्यशाली हैं जो उज्जैन जैसा स्वर्ग हमें मिला है मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले सिंहस्थ 2028 के भव्य आयोजन के लिए हम कृत संकल्पित हैं इसके अंतर्गत 2329 करोड़ के विभागीय मद कार्य किये जा रहे हैं इसकेअलावा जल संसाधन विभाग के₹2533 करोड रुपए के तीन काम किया जा रहे हैं ऊर्जा विभाग के 329 करोड रुपए के 6 कार्य किया जा रहे हैं 9650 करोड रुपए के 2 लेन तथाफोर लेन सड़क निर्माण किये जा रहे हैं पर्यटन के 382 करोड रुपए के कार्य किया जा रहे हैं संस्कृति विभाग के अंतर्गत 259 करोड रुपए के काम किया जा रहे हैं इसके अलावा उज्जैन बदनावर उज्जैन जावरा रोड निर्मित किए जा रहे हैं उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में 5000 करोड रुपए के काम चल रहे हैं विकास के क्षेत्र में उज्जैन में लगातार काम किया जा रहे हैं मेडिसिटी में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य उल्लेखनीय कार्य किया जा रहे हैं सिहस्थ 2028 के समस्त कार्य जून 2027 में पूर्ण कर लिए जाएंगे सिंहस्थ का व्यापक एवं भव्य आयोजन हम सब की जिम्मेदारी है
मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय पेप्सी को कंपनी द्वारा व्यापक स्तर की फैक्ट्री पर काम किया जा रहा है जो आलू के चिप्स बनाएगी उज्जैनको शीघ्र ही चिड़ियाघर की सौगात मिलने वाली हैं मुख्यमंत्री ने कहां कि हमारे प्रयासों से मध्य प्रदेश में देश और दुनिया भर के उद्योगपति निवेश के लिए उल्लेखनीय रूप से आगे आ रहे हैं मध्य प्रदेश में गो दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जा रहा है जो भी नागरिक घर में भी गौ पालन करेंगे उनको शासन द्वारा बोनस दिया जाएगा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी असहाय निराश्रित गौ माता का पालन शासन द्वारा किया जाएगा इसके लिए शहरों में 10, 10 हजार क्षमता की गौशालाएं निर्मित की जा रहीहै प्रदेश में गौशालाओं को प्रति गौ माता ₹20 के स्थान पर अब ₹40 रुपए अनुदान दिया जा रहा है प्रदेश में सिंचाई क्षमता में वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों के फल स्वरुप अब 55 लाख हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित हुई है प्रदेश की केन बेतवा पार्वती काली सिंध ताप्ती नदी आदि परियोजनाओं के माध्यम से आने वाले समय में एक करोड़ लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता की उपलब्धि हासिल होने वाली है प्रदेश में मेट्रोपॉलिटन सिटी पर कार्य किया जा रहा है उज्जैन इंदौर नागदा बड़नगर मक्सी देवास आदि क्षेत्रों को मिलाकर एक एकीकृत मेट्रोपॉलिटन सिटी का निर्माण किया जा रहा है इसी प्रकार की मेट्रोपॉलिटन सिटी भोपाल विदिशा रायसेन सीहोर नर्मदा पुरम आदि क्षेत्र को मिलाकर बनाई जाएगी इसके पश्चात जबलपुर तथा ग्वालियर पर भी कार्य किया जाएगा उज्जैन के महाराजा विक्रमादित्य के गौरव के अंतर्गत प्रदेश में 21 लाख रुपए का एक पुरस्कार तथा पांच पांच लाख रुपए के चार पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों को दिए जाएंग इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉयादव के नेतृत्व में शासन द्वारा किए जाने वाले कार्यों से उज्जैन सहित प्रदेश की दशा एवं दिशा में सकारात्मक बदलाव आया है हजारों करोड रुपए के कार्य उज्जैन शहर में प्रारंभ किए गए हैं मुख्यमंत्री द्वारा विकास के संपूर्ण विजन के साथ कार्य किया जा रहा है विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहां कि मुख्यमंत्री डॉ यादव लगातार जन सेवा के कार्य कर रहे हैं सिंहस्थ के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा हजारों करोड रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है विभिन्न स्थानों पर पुल पुलिया तथा अन्य निर्माण कार्य किया जा रहे हैं इस अवसर पर महापौर श्री टटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उज्जैन शहर विकास व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा उज्जैन को नित्य नवीन सौगातें प्रदान की जा रही है कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न नागरिक संगठन शिक्षा जगत लायंस क्लब खेल संगठन संस्कार भारती चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारी संगठन आदि की ओर से मुख्यमंत्री डॉ यादव का सम्मान किया गया मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
2025-03-14