Featured Video Play Icon

मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी … जय शिव शंकर ऊं नमो शिवाय ऐसे गीतों पर दशहरा मैदान में पहली बार पद्मश्री आनंदन शिवमणि और हंसराज रघुवंशी की जुगलबंदी

Listen to this article

विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत बुधवार की शाम भजनों की स्वर लहरियों के नाम रही। दशहरा मैदान पर पहली बार सयात संगीतकार पद्मश्री आनंदन शिवमणि और भजन गायक हंसराज रधुवंशी को जुगलबंदी दिखाई दी। पहले शिवमणि ने अपने हुनर का जादू बिखेरा। उन्होंने 30 मिनट तक अपने दो साथियों के साथ करीब20 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने हर हर महादेव, जय श्री महाकालेश्कर का जयघोष भी करवाया। तबला, ड्रम, पत्ती के साथ पानी की खाली कैन, सूटकेस तक बजाया संगीतकार शिवमणि ने मंच पर अपने वाद्ययंत्रों के साथ पानी की खाली केन, शंख और सूटकेस तक बजाकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने अपने दो साचियों के साथ सितार और ऑक्टोपैड पर भी संगत दी।रघुवंशी बोले-लाइट बंद कर दें, सभी मोबाइल की फ्लश लाइट चालू करें शिव के रंग में रंगे रघुवंशी ने श्रीराम, माता पार्वती के भजन भी सुनाए। मंच पर भजन की एक लाइन गाने के बाद उन्होंने माइक जनता के सामने कर दिया। दूसरी लाइन अपने आप आ गई। मेरा भोला है भंडारी, भजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे श्रोताओं को उन्होंने निराश नहीं किया। कार्यक्रम के आखिरी दौर में उन्होंने कहा सभी लाट बंद कर दें। मैदान में बैठे सभी लोग अपने मोबाइल की फ्लश लाइट को चालू कर दें। में इसे अपने चैनल पर लोड करूंगा। मेरा कैमरा मैन इसे कवर करेगा। फिर क्या दशहरा मैदान मोबाइल की पलश लाइट से रोशन हो उठा। कार्यक्रम के बाद जमकर आतिशबाजी की गई।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे