ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल का 60वां स्थापना दिवस 18 फरवरी को उज्जैन रेलवे कम्युनिटी हॉल पर आयोजित होगा।

Listen to this article

उज्जैन | ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल शाखा उज्जैन द्वारा 18 फरवरी को काउंसिल का 60वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। काउंसिल की उज्जैन शाखा के सचिव पवन चौहान ने बताया स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम 18 फरवरी की सुबह 10 बजे से रेलवे कम्युनिटी हॉल में शुरू होगा। सुबह 10.30 बजे ध्वजारोहण के बाद मंचीय कार्यक्रम होंगे। इस दौरान काउंसिल के सदस्यों और उनके परिजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अतिथियों के रूप में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम व वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक रतलाम शामिल होंगे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त और सेवारत ट्रेन मैनेजरों के साथ परिचालन विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे