नर्मदा की पाइप लाइन गंभीर से जोड़ने में आ रही अड़चनों पर चर्चा, पीएचई व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने निरीक्षण किया प्रोजेक्ट की जगह पर ही सिक्सलेन मंजूर

Listen to this article

उज्जैन गंभीर की पाइप लाइन को नर्मदा की मुख्य लाइन से जोड़ने के रुके हुए काम के लिए पीएचई व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। जलप्रदाय समस्या के समाधान के लिए नर्मदा को गंभीर की मैन लाइन से जोड़ने का काम शुरू किया था। 1 करोड़ 88 लाख के इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन 2023 में हुआ था व काम चिंतामण ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी में मलबा डाल पानी को रोका जा रहा है। दो माह में पूरा होना था, लेकिन अभी भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पाया। प्रोजेक्ट का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया, बाकी 40 प्रतिशत काम पहले ठेकेदार के भुगतान को लेकर
रुक गया था। इसके बाद 1 साल तक काम बंद रहने के बाद जब ठेकेदार काम पर लौटा। इसके बाद एमपीआरडीसी द्वारा हरिफाटक होते हुए चंदूखेड़ी तब बन रहे सिक्सलेन के कारण एक बार फिर काम स गया। दोनों विभागों के प्रोजेक्ट एक ही जगह होने से काम रुक गया जिसे लेकर विभागों ने प्रोजेक्ट स्थ का निरीक्षण किया है। कार्यपालन यंत्र एनके भास्कर, शिवम दुबे पीडब्ल्यूडी के सहायक यंत्री प्रफुल जैन ने प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव क तैयारी पर बात की। लालपुर पुल नीचे से जा रही लाइन के पास से सिक्सलेन गुजरने वाला है, जिन देखते हुए अधिकारी पाइप लाइन क रूट बदलने को लेकर चचर्चा कर हैं। दो से तीन में चर्चा कर फाइनल बदलाव तय किया जाएगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे