Featured Video Play Icon

उज्जेन निर्मोही अखाड़े में व्यवस्थापक की नियुक्ति को लेकर अखाड़े के महंत मदनमोहन दास महंत चरणदास महंत राधेश्याम दास ने प्रेस क्लब पर पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

अखिल भारतीय श्री पंचरामानंदीय निर्मोही अखाडा मंगलनाथ मंदिर मार्ग, उज्जैन द्वारा जानकारी देते हुए कहा महंत नहीं, निर्मोही अखाड़े की उज्जैन बैठक में व्यवस्थापक नियुक्ती अंकपात स्तिथ श्री पंच रामानन्दीय निर्मोही अखाड़े के उज्जैन आश्रम पर हुई श्रद्धांजलि, सभा में उपस्थित पंचों द्वारा सर्वसहमति से तय संत श्री चरणदास को अखाड़े की उज्जैन बैठक का व्यवस्थापक नियुक्त कर प्रभार सौंपा गया। उज्जैन में श्री पंच रामानंदीय निर्मोही अखाडे के संचालन का जिम्मा अखाडे के अधीन पंचों की सहमति से होता है। अखाडे के पंचों को ही उज्जैन में नया व्यवस्थापक, महंत या अन्य कोई भी नियुक्ति करने का अधिकार है। इनमें से चार महंत प्रयागराज महाकुम्भ में व्यस्त थे जिनके नाम इस प्रकार है महंत रामस्वरूपदास चित्रकूट, महंत अयोध्यादास अभिरामपुर गुजरात, महंत राधेबाबा केकड़ी राजस्थान, महंत दिनेंद्रदास अयोध्या इस समय प्रयागराज महाकुंभ में अपनी व्यस्तता होने के कारण कल उज्जैन में आयोजित साकेतवासी महन्त श्री रामसेवक दास की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित न हो सके, श्री पंच रामानंदीय निर्मोही अखाड़ा के भूमि स्वामी पांच पंच महंत भगवानदास, चित्रकूट, महंत नृसिंहदास, चित्रकुट, महंत मदनमोहनदास, वृंदावन और महंत रामसखा दास, चित्रकूट, महंत रामस्वरूप दास, चित्रकूट उज्जैन बैठक में उपस्थित होकर संत चरणदास को एवं अनुपस्थित पंचों को दूरभाष द्वारा सूचित कर उनकी स्वीकृति से उज्जैन बैठक का व्यवस्थापक रुप में नियुक्त किया। जिसमें निर्वाणी अखाड़े के महंत दिग्विजय दास जी महाराज दिगंबर अखाड़े के महंत रामचंद्र दास जी महाराज एवं अध्यक्ष महंत रामेश्वर दास जी महाराज, बेगमपुरा गधा पुलिया के महंत भगवानदास जी, महंत काशी दास जी महाराज, महंत मुनि शरण दास जी महाराज, महंत राघवेंद्र दास जी महाराज आदि संत महंत उपस्थित रहे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे