Featured Video Play Icon

*स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर होने वाले कांटा दंगल को लेकर आयोजन अशोक गोपाल सिंह गहलोत एवं कुश्ती संघ पदाधिकारी करेंगे पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

उज्जैन, स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा उत्सव के पावन पर्व पर आज दिनांक 12 जनवरी को क्षीरसागर कुश्ती एरीना मैदान पर सायं 4 बजे से होने वाले अखिल भारतीय दंगल में भारत देश के विभिन्न प्रान्तों से ख्याति प्राप्त पहलवान अपने हुनर का ज़ोर आजमाएंगे, दंगल आयोजक अशोक गोपाल सिंह गेहलोत (श्री सीता रसोई परिवार), उमेश पहलवान, सुरेंद्र यादव ने क्षिर सागर स्टेडियम पर पत्रकार वार्ता में बताया की आमंत्रित पहलवानों को यात्रा, भोजन, आवास की उत्तम सुविधा के साथ- साथ सम्मान राशि प्रदान की जाएगी, आयोजक द्वारा खड़ी कुश्ती लड़ने वाले पहलवानों को 51 किलो घी भी दिया जाएगा खड़ी कुश्ती दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगी, दंगल वजन (किलो- ग्राम) के आधार पर होगा ! आमंत्रित पहलवानों में शाकिर नूर पहलवान, हरिश पहलवान, विनायक चौहान पहलवान, छोटा गनी पहलवान, राहिल खान पहलवान, अरविंद तिवारी पहलवान, रवि पहलवान, कमल गुजराती, राजेश काला, शिवानन्द, मोहसिन, तौफिक, आदित्य, मोहित, शमशाद पहलवान आदि अपनी प्रतिभा से कुश्ती प्रेमी दर्शकों का दिल जीतने का प्रयास करेंगे !
संयोजक उज्जैन जिला कुश्ती संघ का रहेगा व दंगल का संचालन उमेश सिंह ठाकर (पहलवान), सुरेन्द्र यादव (सचिव),

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे