उज्जैन स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप हम परिवार द्वारा मोहम्मद रफी का 100वें जन्मदिन अवसर पर कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में शनिवार शाम 7.30 बजे से रफी साहब के सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति दी । संस्था के प्रवीण पंड्या ने बताया कार्यक्रम में प्रेम सेवा समृद्धि ग्रुप के समीर सर एवं स्वर सजन ग्रुप की आदिती निगम द्वारा हम परिवार के कलाकारों का सम्मान किया सम्मानित कलाकारों में प्रीतिदीक्षित, निरंजन सरसिया, डॉ. परेश राय, शैलेंद्र दियोधर, हेमराज राठौर, ललित सिसोदया व इंदौर के डॉ. ललित शुक्ला बेहतर सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी ।
2024-12-22