Featured Video Play Icon

उज्जैन स्वर साधना म्यूजिक ग्रुप हम परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कालिदास अकादमी में शनिवार को रफी के गूंजें सुपरहिट गीत

Listen to this article

उज्जैन स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप हम परिवार द्वारा मोहम्मद रफी का 100वें जन्मदिन अवसर पर कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में शनिवार शाम 7.30 बजे से रफी साहब के सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति दी । संस्था के प्रवीण पंड्या ने बताया कार्यक्रम में प्रेम सेवा समृद्धि ग्रुप के समीर सर एवं स्वर सजन ग्रुप की आदिती निगम द्वारा हम परिवार के कलाकारों का सम्मान किया सम्मानित कलाकारों में प्रीतिदीक्षित, निरंजन सरसिया, डॉ. परेश राय, शैलेंद्र दियोधर, हेमराज राठौर, ललित सिसोदया व इंदौर के डॉ. ललित शुक्ला बेहतर सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे