उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद जी नड्डा के उज्जैन प्रवास पर एवं मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा अपनी विदेश यात्रा में निवेशकों को मध्य प्रदेश में भारी निवेशकों को आकर्षित करने पर उज्जैनआगमन के अवसर पर भाजपा नगर द्वारा स्वागत की तैयारी की है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी इस अवसर पर साथ रहेंगे । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी व मुख्यमंत्री जी का दिनांक 1 दिसंबर को दोपहर 1:45 बजे सर्किट हाउस पर आगमन होगा । जहां से महाकाल दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे । भारतीय जनता पार्टी नगर जिला द्वारा उनके भव्य स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई । बैठक में तय हुआ कि सर्किट हाउस से लेकर महाकाल मंदिर मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के कार्यकर्ता व मोर्चों के कार्यकर्ता अपना-अपना मंच लगाकर अपने नेताओं का स्वागत करेंगे । बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति बहन कलावती यादव, डॉ प्रभुलाल जाटवा, पूर्व मंत्री पारस जैन, रुप पमनानी, वीरेन्द्र कावडीया, संजय अग्रवाल, जगदीश पांचाल, संजय ठाकुर, राकेश पंड्या सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे
2024-11-30