शिप्रा नदी में आस्था की डुबकी एवं दिप दान देर रात तक श्रद्धालुओं ने स्नान व दिप दान कर पुण्य लाभ लिया।

Listen to this article

उज्जैन | कार्तिक माह की पूर्णिमा पर शुक्रवार को मोक्षदायिनी शिप्रा के तट श्रद्धालुओं से पटे रहे। अलसुबह से देर शाम तक स्नान, दान का क्रम जारी रहा। कार्तिक के पूरे माह में स्नान का महत्व है लेकिन जो श्रद्धालु माह पर्यंत स्नान नहीं कर पाते, वे पूर्णिमा पर स्नान कर पूरे माह के पुण्य का लाभ अर्जित कर सकते हैं। देव प्रबोधिनी एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है। उसी क्रम में शिप्रा नदी के रामघाट, दत्तात्रेय घाट, रविदास घाट, गुरुनानक घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान व दिप दान कर पुण्य लाभ लिया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे