उज्जैन | माहेश्वरी धर्मशाला गोला मंडी में माहेश्वरी सभा ने अन्नकूट महोत्सव तथा दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। भगवान चारभुजानाथ की आरती तथा 56 भोग अर्पित कर चिकित्सा प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर आरडी गार्डी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. सर्वेश माहेश्वरी तथा अवनि माहेश्वरी ने भगवान महेश को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। अध्यक्षता माहेश्वरी सभा उज्जैन के अध्यक्ष कैलाशनारायण राठी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्य अधिकारी चंद्रेश मंडलोई, उज्जैन जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मूंदड़ा, सभा के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र भूतड़ा, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाशचंद्र सोडानी, महिला मंडल अध्यक्ष संगीता भूतड़ा, प्रगति महिला मंडल अध्यक्ष पायल भूतड़ा, युवा संगठन अध्यक्ष अर्पण इनानी, सभा सचिव वीरेंद्र कुमार गट्टानी, ट्रस्ट सचिव अतुल देवपुरा, महिला मंडल सचिव संध्या हेड़ा, प्रगति महिला मंडल सचिव सीमा कांसट आदि के विशेष आतिथ्य में हुआ। सभा अध्यक्ष राठी ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की जानकारी देते हुए बताया प्रकोष्ठ अंतर्गत उज्जैन नगर में निवासरत माहेश्वरी बंधुओं के लिए त्रैमासिक निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर आयोजित कर परामर्श दिया जा सकेगा ताकि माहेश्वरी परिवार लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा
2024-11-12