उज्जैन: देश के उप राष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनखड़ मंगलवार 12 नवम्बर
को उज्जैन में आयोजित हो रहे 66 वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मेंशमिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माननीय उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का मंगलवार 12 नवम्बर को दोपहर 02.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। वे इन्दौर से दोपहर 02.50 बजे उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। इसके बाद अपराह्न 03.20 बजे डीआरपी लाईन हेलीपेड पर आगमन करेंगे। हेलीपेड से वे अपराह्न 03.25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए रवाना होंगे। अपराह्न 03.30 बजे वे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आगमन कर यहां अखिल भारतीय कालिदास समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात शाम 04.10 बजे कालिदास अकादमी से हेलीपेड डीआरपी लाईन के लिए रवाना होंगे। माननीय उप राष्ट्रपति शाम 04.15 बजे उज्जैन हेलीपेड आयेंगे। यहां से वे इन्दौर एयरपोर्ट के लिए 04.20 बजे रवाना होंगे।
2024-11-11