सिख समाज द्वारा दीपावली पर्व “श्रद्धापूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया lगुरुद्वारा साहिब सुख सागर में परंपरा के अनुसार दिवाली के अवसर पर नव विवाहित जोड़ों का स्वागत- सम्मान किया गया

Listen to this article

उज्जैन सिख समाज द्वारा दीपावली पर्व उज्जैन के सभी गुरुद्वारों में मनाया गया फूलों एवं लाइट से सजावट की गुरुद्वारा साहिब सुख सागर के अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा ने बताया कि दीपावली पर्व श्रद्धा पूर्वक ,हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया दीपावली के दिन “गुरुद्वारे में पाठ किया गया ,शब्द कीर्तन एवं प्रसाद एवं मिठाइयों का वितरण ,दीपमाला एवं आतिशबाजी की गई। गुरुद्वारा साहिब सुख सागर में परंपरा के अनुसार दिवाली के अवसर पर नव विवाहित जोड़ों एवं छोटे बच्चों का स्वागत सम्मान किया गया l अध्यक्ष चरणजीत सिंह कालरा, सुरेंद्र सिंह
अरोरा,एस.एस.नारंग ,कुलदीप कौर कालरा, अविनाश धारीवाल, जिगर सिंह छाबड़ा ने पहली दिवाली वाले नवविवाहित जोड़ो एवं छोटे बच्चों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया l सुरेंद्र सिंह अरोरा ,चरणजीत सिंह कालरा,,सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग मस्तान सिंह छाबड़ा ,सिख समाज के संभागीय प्रवक्ता एस.एस.नारंग, राजा कालरा,दलजीत सिंह गांधी,ने समूह साध संगत को दीपावली पर्व की बधाइयां दी l

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे