उज्जैन लायंस क्लब द्वार संस्था के पदाधिकारी ने गिरिराज हेरिटेज उज्जैन पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए

Listen to this article

लायंस इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्श सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इसी तारतम्य में डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 के अंतर्गत लायंस ऑफ उज्जैन द्वारा प्रतिवर्शानुसार इस बार भी सेवा सप्ताह का आयोजन दिनांक 02 अक्टूबर 2024, से दिनांक 08 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर हम हमारे समुदाय की सेवा और कल्याण के लिए समर्पित है। इस सप्ताह में हम कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करेंगे, जिनका विवरण निम्नलिखित है पर्यावरण, दृश्टि (विजन), डायबिटीज, हंगर, चाईल्ड कैंसर, हम्यूमैन्टेिरियन (मानव सेवा), यूथ एवं स्वास्थ शिविर गतिविधियाँ
इसी श्रंखला में दिनांक 04 अक्टूबर 2024 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस ऑफ उज्जैन, एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट्स, रक्तसंचार ग्रुप एवं उज्जैन वाले ग्रुप के सयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। जिसमें एमआईटी के छात्र-छात्राओं के साथ ही उज्जैन के लायंस क्लबों के सदस्यों की विशेष भागीदारी रहेंगी। लायंस की अन्य गतिविधियों के अंतर्गत पर्यावरण – पर्यावरण कि गतिविधियों के अंतर्गत पौधा रोपण करना, पूर्व में किए गए पौधा रोपण की देखभाल करना, पौधा वितरण करना एवं पर्यावरण के लिये जागरूकता शिविरों का आयोजन करना जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान दे सके।
विजन (दृश्टि) इस गतिविधी के अंतर्गत नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन करना, नेत्रों से संबंधित बीमारी के लिये जागरूकता शिविरों को आयोजित करना नेत्र दान के लिये समाज को प्रेरित करना।डायबिटीज (मधुमेह) भारत में मधुमेह की समस्या तेजी से बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है, और यह एक प्रमुख स्वास्थ्य संकट बन गया है इस संकट से बचने के लिये मधुमेह परीक्षण शिविरों का आयोजन, सभी टाईप के मधुमेह के लिये लोगों को बताना, पेम्पलेटस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक मधुमेह की जानकारी पहुंचाना। हंगर हंगर एक्टीविटी के अंतर्गत जरूरतमंदो को भोजन वितरीत करना, आश्रम, स्कूलों, आगंनवाड़ी, वृद्धा आश्रम, स्लम ऐरिया में राशन, फल, दूध, बिस्कीट वितरण करना जिससे हर जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन पहुंच सके। चाईल्ड कैंसर – बाल कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो न केवल बच्चों को प्रभावित करती है बल्कि उनके परिवारों पर भी भारी असर डालती है। इस गंभीर समस्या से बचाव के लिये चाईल्ड कैंसर के लिये अवेयरनेस शिविरों का आयोजन करना वृहद स्तर पर सेमीनार आयोजित करना जिससे बचाव व उपचार के लिये लोगों को अधिक से अधिक जागरूक कर सके
हम्यूमैनिटेरियम (मानव सेवा) मानव सेवा हेतू कार्य करना यूथ – युवाओं की समस्याएं जैसे मानसिक स्वास्थ्य, रोजगार, और शिक्षा आज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हैं। हमें उन्हें समर्थन देने के लिए कार्यक्रमों की आवश्यकता है जो उनके कौशल विकास और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करें। युवा शक्ति देश के भविष्य को आकार देती है, और उनकी भलाई सुनिश्चित करना आवश्यक है। यूथ गतिविधियों के अंतर्गत युवाओं को केरियर गाइडेंस हेतू शिविर आयोजित कर अच्छे केरियर के लिये मार्गदर्शन करना जिससे युवा अपने लक्ष्य को हॉसिल कर सके।स्वास्थ शिविरों का आयोजन स्वास्थ शिविरों का आयोजन करना जिससे अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ संबंधी सुविधाओं को पहुंचाया जा सके और लोग अपने स्वास्थ को लेकर सजग व सचेत रहे। उन्हें समय समय पर बीमारियों की जानकरी मिल सके। इस सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को निभाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। लायंस क्लब हमेशा से मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा है और हम इस अवसर का उपयोग समाज और समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए करेंगे।सभी उज्जैन लायंस क्लब से अनुरोध करते हैं कि वे इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करें। आपकी भागीदारी हमारी सामुदायिक सेवाओं को और भी प्रभावी बनाएगी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे