आज दीनदयाल धाम फरह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मृति महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मेला आयोजन समिति के पूर्व मंत्री डा. कमल कौशिक जी, मुख्य अतिथि मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी कंचन गिरी जी (श्री महंत जूना अखाड़ा), विशिष्ट अतिथि रीना शर्मा जी (क्षेत्रीय संयोजिका दुर्गा वाहिनी), प्रायोजक श्री नरेंद्र सिंह (महामंत्री पिछड़ा मोर्चा भाजपा) कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रीना सिंह (अखिल भारतीय मातृशक्ति प्रमुख क्रीड़ा भारती) आदि की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय व सांत्वना पुरस्कार क्रमशः दीक्षा, चांदनी, अर्चना, वैष्णवी, गीता, जूनियर वर्ग में अनन्या जगराम, लवली पवन, चंचल रघुवीर, सांत्वना मनोरिका रितिका को दिया गया ।
सहयोग: श्री मती गीता जी, श्रीमती इंदु सिंह,चित्रा गोला,गुरुप्यारी सत्संगी,पूजा,प्रवीणा राजावत,सुषमा दीक्षित, संतोष, नीलम सिरसा, रेखा गुप्ता, ललिता एवं मधु शर्मा जी आदि । क्रीड़ा भारती की प्रमुख रीना सिंह को बहुत-बहुत साधुवाद इतना भव्य और सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए।
2024-09-30