उज्जैन। शनिवार 28, सितंबर स्वर कोकिला स्व लता मंगेशकर के जन्मदिन पर कालिदास अकादमी उज्जैन के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में रागिनी म्यूजिकल डांस ग्रुप ऑफ इंडिया की संचालिका दीपा वर्ग के निर्देशन में शाम 5 बजे से शुरू किया गया कार्यक्रम सूत्रधार महेन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 कलाकारों जो की भोपाल इदौर देवास से आए कलाकार को लेकर सुमधुर गानों की प्रस्तुति दी समाजसेवी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सतिन्दर कौर सलूजा, जितेन्द्र गुप्ता, जीतू बाबा इंदौर बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव जीके प्रतिनिधि के रूप में योगेश चौरसिया यू.एस. छाबड़ा, गब्बर भाटी, विजय जायसवाल, धीरज आंजना, अजय खीमासा, संजय माली, समीर खान, मुश्ताक शाह, अनिल रेनीवाल, राहुल पंड्या, महेश कुशवाह के करकमलों द्वारा मां वीणा पाण सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एल.ई.डी का मुख्य आकर्षण लाइव म्यूजिक रहा संचालन राजेश सारड़ा द्वारा किया गया भावना वर्रा ग्रुप द्वारा नृत्यांगनाओं को लेकर नृत्य की प्रस्तुति दी गई मुख्य अतिथियों एवं कलाकारों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं डांस ग्रुप की संचालिका दीपा वर्रा का इंदौर के जितेंद्र गुप्ता जीतू बाबा द्वारा माता जी की चुनरी उड़ाकर सम्मान किया गया।
2024-09-29