उज्जैन 19 सितम्बर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गुरुवार को मालवा की धरती उज्जैन आगमन पर हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के सम्मान में रैड कारपेट बिछाया गया। हेलीपैड पर राष्ट्रपति की अगवानी प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, मिनिस्टर इन वेटिंग उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जिला प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल ने की। राष्ट्रपति का स्वागत महापौर श्री मुकेश टटवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री जितेंद्र सिंह पंड्या, विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा भी किया गया।
2024-09-19