*मुख्यमंत्री डॉ यादव के पिता स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव के अवसान पर शौक संवेदनाएं व्यक्त करने उमड़ा जनसमुदाय*केंद्र और राज्य सरकार केमंत्रीगण,जनप्रतिनिधि, संत समाजजनों और गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

Listen to this article

उज्जैन 5 सितंबर. गुरूवार उज्जैन के अथर्व होटल में आज आयोजित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव के उठवाना कार्यक्रम में शौक संवेदनाएं व्यक्त करने बड़ी संख्या में जनसमुदाय उमड़ा। केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रीगण ,विभिन्न जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियो के साथ आम नागरिकों ने स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय डॉ वीरेंद्र कुमार, तकनिकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल,उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया,सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा,खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्य नारायण जटिया, पूर्व मंत्री श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, श्री अजय जामवाल, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर उज्जैन श्री मुकेश टटवाल सहित अन्य मंत्रीगण जनप्रतिनिधि , संत समाजजन तथा मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव, श्री नन्दलाल यादव, श्री नारायण यादव , नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की ओर स्वर्गीय श्री यादव की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे