लोकसभा चुनाव में हम जीत का रिकॉर्ड कायम करने वालें है। हमारे मतगणना एजेंटों को अंतिम राउंड तक अपने टेबल पर डटे रहना है – विवेक जोशी भाजपा के मतगणना एजेंटों का प्रशिक्षण संपन्न

Listen to this article

उज्जैन/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अथक परिश्रम के बूते इस लोकसभा चुनाव में हम जीत का रिकॉर्ड कायम करने वालें है। हमारे मतगणना एजेंटों को अंतिम राउंड तक अपने टेबल पर डटे रहना है। यह विचार भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने शिवांजली गार्डन में पार्टी के मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष के अलावा सांसद एवं लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया सभी विधानसभाओं के विधानसभा संयोजक, पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और मतगणना अभिकर्ता शामिल हुए। नगर अध्यक्ष श्री जोशी ने मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है लेकिन एक एजेंट का काम है कि निर्वाचन का सर्टिफिकेट मिलने तक अपने को मिली जिम्मेदारी पर पूरी तरह से मुस्तैद रहे। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना अभिकर्ता सुबह 6ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल पर पहुंच जाएं। भाजपा जिला अध्यक्ष ने मतगणना अभिकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते हम जिले में ऐतिहासिक विजय की ओर अग्रसर है। अतः मतगणना का काम बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इसे पूरी लगन और गंभीरता के साथ पूरा करना है। इस अवसर पर सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, तेजबहादुर सिंह चौहान, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, महापौर मुकेश तटवाल, ओम जैन , संजय अग्रवाल सहित मतगणना में शामिल होने वाले अभिकर्ता उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे