*मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी* *मतगणना की तैयारियों का कलेक्टर श्री सिंह ने लिया जायजा*

Listen to this article

उज्जैन/03 जून,2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में  की जायेगी। पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने पर इसका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। ईव्हीएम में होने वाली मतगणना का परिणाम प्रत्येक राउण्ड खत्म होने के बाद घोषित किया जायेगा। मतगणना केन्द्र में मोबाईल, आईपैड, लैपटॉप, कैलकुलेटर एवं सामान्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस या रिकॉर्डिंग डिवाईस मतगणना केन्द्र में ले जाना प्रतिबंधित है। मतगणना के दिन शुष्क दिवस रहेगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों को मतगणना संपन्न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन श्री महेंद्र कवचे उपस्थित रहें।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे