उज्जैन | कालिदास अकादमी के मंच पर बुधवार की शाम को सूरों की महफिल में उज्जैन के
गायक-गायिकाएं ने गीतों की प्रस्तुति का आयोजन स्वर सृजन ग्रुप की स्तुति रफी जुगलबंदी संगीतमय कार्यक्रम में गायक कलाकारों द्वारा एकल गीत व अपनी पसंद तथा युगल गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया मोहम्मद रफी के गीतों पर आधारित संस्था निर्देशिका अदिति निगम व हर्षा शर्मा ने बताया कार्यक्रम में पद्मश्री ओम प्रकाश शर्मा का विशेष सम्मान किया गया संस्था की मीडिया प्रभारी आशा सिंह चौहान ने बताया संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत 22 मई की शाम 6.30 बजे शुरू हुई जो देर रात तक चली जिसमें गायक कलाकर मोहम्मद रफी के गाए गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी
2024-05-22