खाना खजाना प्रतियोगिता को लेकर आयोजक प्रथम सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम ने पत्रकारों को प्रेस क्लब तरण ताल पर जानकारी देते हुए बताया

Listen to this article

खाना खज़ाना कुकिंग प्रतियोगिताः उज्जैन में शानदार रसोई उत्सव का आयोजन खाना खज़ाना कुकिंग प्रतियोगिता, भारतीय खाने की समृद्ध विरासत को मानने और समझने का एक मंच प्रदान करते हुए, उज्जैन में एक निर्माणात्मक रसोई उत्सव का आयोजन कर रहा है। यह प्रतियोगिता पहली बार आपके शहर उज्जैन में होने जा रही है, उज्जैन के खाने के प्रेमी और रसोई गौरव को उनकी रसोई नौकरियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करेगी।
रजिस्ट्रेशन तारीख 12 मई 2024 से 24 मई 2024 तक रहेगा रजिस्ट्रेशन फीस ₹300 रहेगी प्रतिभा शालियों प्रथम द्वितीय एवं चतुर्थ को पुरस्कार भी दिया जाएगा
और आपको अपनी डिश 26 मई 2024 को जजों के सामने पेश करनी होगी। श्री गंगा देवास रोड
यह प्रतियोगिता 4 चरणों में आयोजित की जाती है
1. ऑडिशन

2. सेमीफाइनल

3. फाइनल

4. ग्रैंड फ़ाइनल
खाना खज़ाना आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभाशाली रसोईयों को एक साथ उज्जैन की संस्कृक्ति और परंपराओं का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।इस घटना का उद्घाटन तारीख 7 जून 2024 को होगा और यही तारीख को समाप्त होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे