उज्जैन | सप्त सुर परिवार म्यूजिकल ग्रुप ने रविवार शाम कालिदास संकुल में सांगीतिक कार्यक्रम दिल से दिल तक का आयोजन किया। इसमें कलाकारों ने सुमधुर गीत गाए।.. इशारों इशारों में…, ये किसने गीत छेड़ा…, ना जा कहीं अब ना जा…, जाने जां ढूंढता फिर रहा…, आपकी आंखों में कुछ…, इस प्यार से मेरी तरफ… जैसे सदाबहार फिल्मी नगमों के साथ सुगम संगीत की प्रस्तुति दी। सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया संयोजक राजेंद्र पटेल व डॉ. पिंकेश डफरिया ने बताया समारोह के अतिथि पं. नरेंद्र पंवार और सुचित्रा पंडित थे। संगीत संध्या में हिर्देश आचार्य, राजेश सिसौदिया, हेमराज राठौर, दिलीप रानीवाल, भालचंद्र देशमुख, भालचंद्र कुलकर्णी, सुनील मिमरोट, आदि की उपस्थिति में संगतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ
2024-05-20